देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्रमण मुनि 108 श्री प्रणीत सागर जी महाराज ससंघ में चल रहे दशलक्षण पर्व में समाज 100 से भी अधिक त्यार्गी वृतियों के द्वारा 3,5,7,10,16 एवं 32 निरन्तर उपवास कर देवली नगरी को धन्य किया है। इसके अन्तर्गत श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष बंशीलाल जैन सर्राफ एवं चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल जैन नासिरदा वालों ने बताया कि इस अवसर पर 07.09.2025 को प्रातः 8 बजे से त्यागी वृतियों का महाराज श्री के सानिध्य में महापारणा महोत्सव कार्यक्रम पार्श्वनाथ धर्मशाला में मनाया जायेगा
एवं इसके उपलक्ष में उपासको का भव्य जूलूस श्री शांतिनाथ मन्दिर विवेकानन्द कॉलोनी से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए वापस पार्श्वनाथ धर्मशाला पहुंचेगा जहा इन सभी उपासको का सम्मान सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा किया जायेगा। जूलूस में उपासको के बैठने की व्यवस्था बग्गी एवं सवारी कन्टेनर में की गई है। श्रुत-शाला के सभी विद्याथी, महिला पुरुष एवं बच्चे जैन ध्वज लेकर साथ चलेंगे। महिला केसरिया साडी एवं पुरुष सफेद वस्त्र में जूलूस की शोभा बढायेंगे यह जानकारी चंदंप्रभु नवयुवक मण्डल के महामंत्री पंकज जैन सर्राफ ने दी।


