देवली:-(बृजेश भारद्वाज) 1500 वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी( बारह वफ़ात) पैगम्बर ऐ आलमे कायनात हज़रत मुहम्मद साहब के योमे पैदाइश देवली शहर के मुस्लिम समाज द्वारा बड़े ही अकीदत एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, शाही ज़ामा मस्जिद मे नमाजे फ़ज़्र के बाद कुरआन ख़्वानी, इसके बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस का आगाज़ किया गया।
जामा मस्जिद इमाम नज्मे इफ्तिखार साहब ने हरी झंडी दिखाकर के हज़रत पहलवान शाह बाबा की दरगाह के लिए जुलूसे मोहम्मदी को रुख्सत किया गया। जुलुस में बच्चे और बच्चियों द्वारा नातेपाक पढ़ते हुए मोहम्मद की शान मे नारे लगाएं, प्रताप कोलोनी, एजेंसी एरिया से भी जूलुस ने शिरकत की, जुलूस का रास्ते में फूलों द्वारा स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा कर जुलूस का अभिनंदन, खाने की विभिन्न प्रकार मिठाई बाटी व शरबत की व्यवस्था की गई थी।
जुलूस के समापन पर कुरानपाक की तिलावत नज़्में इफ्तिखार ने की व मौलाना दिलकश साहब ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हज़रत मुहम्मद स.व. रहमतुल आलमीन हैं करुणा के साग़र हैं, उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया ओर ताज मोहम्मद साहब प्रताप कॉलोनी द्वारा नातेपाक पढ़ा। इससे जुलूसे मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मैं सेकड़ो की तादात मैं सफेद लिबास पहनने मुस्लिम भाइयों ने जुलूस में शिरकत की, ओर नारा ऐ तकबीर का नारा बुलन्द किया। पैग़म्बर ऐ इस्लाम पर अन्य वक्ताओ ने भी रौशनी डाली और तबर्रूक बाटा गया। हाफ़िज़ मुकीम रज़ा, हाफिज गुफरान साहब, मौलाना नूरुद्दीन साहब, मौलाना सनाउल्लाह, मौलाना नुरुद्दीन सा, शाकिब साहब आदि ओलेमा के साथ साथ सदर सिराजुद्दीन, अयूब बाबा रज्जाकी, शौकत खान, शम्मी रंगरेज़, अब्दुल खालिक, चन्द खा, कदीर भाई, जमील कुरैशी, इमरान खान, शानू लुहार, मुर्तुजा अली, जावेद, हनीफ साखला,पल्लू भाई,नफीस मंसूरी उपस्थित थे। उक्त जानकारी मोहम्मद इदरीश व हारून अंसारी ने दी है।


