विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित ,श्री अग्रसेन वाहन रैली कल।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री अग्रवाल पंचायत संस्था के तत्वाधान में आयोजित श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव के अंतर्गत आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्रातः धान मंडी परिसर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें श्री महाराजा अग्रसेन क्लब एवं श्री अग्रवंश क्लब के बीच में 15 ओवर का मुकाबला हुआ। जिसमें सर्वप्रथम अग्रवंश क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 15 ओवर सात विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर प्रतिद्वंदी टीम को 88 रनों का लक्ष्य दिया।

जिसके जवाब में श्री महाराजा अग्रसेन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर नौ विकेट से प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। इसके बाद दोपहर में बालिका एवं महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । साथ ही बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कॉर्नर गेम , चेयर रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता हुई ।

इसी शृंखला में कल 21 सितंबर को श्री अग्रवाल पंचायत संस्था के तत्वाधान में श्री अग्रसेन वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। वाहन रैली प्रातः 10 बजे स्थानीय श्री अग्रवाल पंचायत विश्रामगृह से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकलेगी । यात्रा का विभिन्न जगह समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान यात्रा में समाज के सभी महिला पुरुष सम्मिलित होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *