सावधान:-कोटा अजमेर बायपास यानी जिंदगी से जंग, हो सकते है अंग-भंग।

* जनता ने सड़क के गड्डो पर बीजेपी के झंडे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन…..

* सरकार को जनता की न जान की फिक्र ओर ना ही माल की।

*अनगिनत हादसों के बावजूद सरकार व प्रसाशन खामोश…..

 

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। चिंताहरण बालाजी से लेकर होटल शिव शक्ति तक का सड़क मार्ग साक्षात यमराज का रूप बना हुआ है। कई बार भीषण हादसे हो जाने के बाद भी इस मार्ग की कोई सुध लेने वाला नही है। इंसान की जिंदगी भ्रष्टाचार व बेरुखी के चलते शून्य हो गई है। उक्त सड़क पर पिछले दो सालों के दौरान अनगिनत हादसे घटित हो चुके है जहाँ दुर्घटनाओं में कई लोगो के अंग भंग हो गए वही दर्जनों वाहन इन गड्डो में फंसकर क्षतिग्रस्त हुए है। मगर ना किसी को जान की फिक्र ओर ना ही माल की।

जबकि यहाँ से ओवरलोड बजरी से भरे ट्रक डम्पर दिन रात गुजरते है। जो कि गहरे गड्डो के कारण कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके है। उल्लेखनीय है कि उक्त रोड से कई बड़े राजनेता भी गुजरते है जिनका भव्य स्वागत यहाँ की जनता ही करती है मगर मजाल जो जनता की इस विकट समस्या पर नेताजी की नज़रे इनायत हो। उनकी नज़र में जनता और कार्यकर्ता केवल स्वागत व माला पहनाने तक ही वेल्यू रखते है। बड़े अचरज की बात है कि जनता के द्वारा चुने हुए नेता ही जनता से जुड़ी गंभीर समस्याओं से कोई सराकोर नही रखते। इस ओर कोई भी विभाग गंभीर नही है।

अब स्थानीय लोग तो इस ओर जाने से भी कतराने लगे है। वही इस रोड पर स्थित होटल व्यवसाय भी इन हालातों की वजह से बर्बादी की कगार पर है। अब तो जनता ने सड़क के गड्डो पर बीजेपी के झंडे लगाकर यहाँ हो रहे विकास को जाहिर किया है। ये प्रदर्शन सरकार के नुमाइंदों के लिए एक चेतावनी है जिसका असर आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *