देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्काउट गाइड द्वितीय, तृतीय सोपान व राज्य पुरस्कार तैयारी व रोवर रेंजर निपुण पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ चांदली माताजी बनी में हुआ। इस शिविर में लगभग 250 से अधिक स्काउट,गाइड्स,रोवर्स, रेंजर भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता को विकसित करेंगे। संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि उदघाटन समारोह में स्काउट गाइड के सहायक जिला कमिश्नर प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश माहेश्वरी ने फ्लैग होस्टिंग करते हुए शिविर में अनुशासित और सीखने के प्रति उत्सुक रहने का आह्वान किया। शिविर प्रभारी गजानंद वर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्काउट और गाइड्स को राष्ट्र रक्षा और सेवा के लिए तैयार करना है, साथ ही उनमें अनुशासन, स्वावलंबन, नैतिकता, इमानदारी और साहस जैसे मानवीय मूल्यों को विकसित करना है।
सह सचिव अनिल गौतम ने बताया कि शिविर में स्काउट और गाइड्स विभिन्न गतिविधियों जैसे ध्वज शिष्टाचार, वनविद्या,प्राथमिक उपचार,पायोनियरिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे। शिविर स्काउटर बद्रीलाल कहार,खेमराज मीणा,मुकेश प्रजापत,दुर्गालाल गुर्जर,अशोक शर्मा,परमेश्वर जांगिड़,हनुमान माली,कमलेश कुमार व गाइडर झीलमवती,लाड बाई शर्मा ,रेखा वर्मा ,सरोज नागर के निर्देशन में संचालित करवाया जा रहा है।


