नालियां कीचड़ से हुई ओवरफुल,सफाई की दरकार,बीमारियों का मंडरा रहा खतरा।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर की कुछ नालियां आजकल जलमग्न हो चुकी है जिनका वजूद ही खो चुका। ऐसा इसलिए कि इनमें उचित रूप से पानी निकासी की व्यवस्था नही है। इन नालियों की सफाई के साथ-साथ निकासी की व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है तभी इनका स्थायी समाधान होगा। शहर के गांधी पार्क के पास अग्रवाल धर्मशाला के ठीक सामने व अनन्या हॉस्पिटल के पीछे वाली ज्योति कॉलोनी में ये गंदगी लोगो के लिए बीमारी का घर बनी हुई है।

गली में लोगों का आना जाना भी दुर्बल हो रहा है। लोगो का कहना है कि अनन्या हॉस्पिटल के पास में जो नाला जा रहा है जो कि गौतम धर्मशाला के उधर नाला है उसमें जाके मिलेगा। देवली नगर पालिका अध्यक्ष को इस बारे में शिकायत दी गई थी तीन महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं है। पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *