देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को एसीबीईओ देवली प्रधान लाल मीणा व आर पी शंभु कुमार ने देवडावास नोडल अधीनस्थ विद्यालयों का अवलोकन कर कार्मिकों को दिशा निर्देश दिये। सर्व प्रथम रा ऊ मा वि देवड़ावास में प्रार्थना सत्र का अवलोकन किया शाला संबंधी रिकार्ड का अवलोकन व एम डी एम व बाल गोपाल दूध वितरण का निरीक्षण किया।
साथ ही प्रखर राजस्थान के तहत समूह बनाकर अध्ययन करवाने के लिए विषय अध्यापकों को निर्देश दिए इस अवसर पर शाला के सभी कार्मिक उपस्थित थे। एसीबीईओ ने रा ऊ प्रा वि करेसया ढाणी आमली देवपुरा कंवरपुरा विद्यालयों का भी निरीक्षण किया।



