देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस, देवली ने डीन डॉ. आर.एस. राठौर और निदेशिका नीलू अग्रवाल के प्रेरणादायी नेतृत्व में श्री सांवरिया सेठ गौशाला में एक विशेष निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया। इस पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशुचिकित्सालय संकुल प्रभारी डॉ. राहुल चौरसिया की देखरेख में किया गया।
शिविर में कुल 29 पशुओं की जांच और उपचार किया गया। जिनमें 10 भैंस, 10 गाय और 9 बकरी शामिल रहे। शिविर में दुग्ध ज्वर, अपच, निमोनिया, दूषित आहार से अफारा, कुपोषण, बांझपन, दस्त, जूँ, टिक्स, थनैला , परजीवी जनित रोग, पाचन संबंधित रोग आदि का निदान एवं उपचार किया गया। शिविर में पशुओं में गर्भावस्था जांच भी की गई। साथ ही अनुभवी चिकित्सको की टीम द्वारा पशुओं से मनुष्यों में फेलने वाले रोगों, टीकाकरण, कृमिनाशन, स्वच्छता एवं समुचित पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के माध्यम से 90% से अधिक पशुओं को तत्काल राहत मिली, तथा कई पशुओं को टीकाकरण के बाद भविष्य के रोगों से सुरक्षा प्रदान की गई। इस शिविर में सहायक आचार्य डॉ. भार्गव , डॉ. सायं श्री, डॉ. मोनिका चौधरी एवं डॉ. तानिया तथा स्नातकीय विद्यार्थियों ने अपनी उत्तम चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं।

