देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली नगरपालिका की नेक सोच को ठेकेदार के लालच ने शर्मशार करके रख दिया। बारिश के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सड़क पर पड़े गड्डो को पालिका द्वारा भरवाया गया।

था किंतु लालची ठेकेदार की बदनीयती के चलते घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर गड्डो को तो भर दिया गया मगर कुछ ही दिनों में काले कर्म खुद ही उजागर हो गए। फिर पूर्व स्थिति में आ गए वही घटिया काम होने से नगर पालिका को हज़ारों रुपये का चूना लगा व ठेकेदार की चांदी हो गई। बता दे कि शहर के एसबीआई चौराहे पर पटेल नगर की तरफ जाने वाले रास्ते की पुलिया पर बने गड्ढे को करीब तीन बार सही करने के बावजूद दो दिन बाद ही वापस यथास्थिति में आने का कारण ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करना है।
ठेकेदार की इस करतूत से पालिका की साख खराब हो रही है। उक्त मामले में देवली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महोदय को जल्दी ही संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि इस तरह के हालात शहर में अन्य जगहों पर भी बन रहे हैं।



