देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटून्दा में स्थानीय विद्यालय के स्टाफ द्वारा विद्यालय में एक चार्जेबल माइक सेट विद्यालय को भेंट किया गया। जिसका मूल्य 15000 है ।पुराने माइक सेट के खराब होने से विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार मीणा के प्रोत्साहन से सभी स्टाफ सदस्यों ने मिलकर यह कार्य किया तथा स्टाफ के एक सदस्य द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल पर प्रतिमाह 500 से 1100 डालने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों दिनेश शर्मा ,मोनू पारीक ,कीर्ति चंदेल, संतोष मीणा, मधु गुर्जर, प्रह्लाद मीणा, जैसल कुमार ,संजू मीना, राजकुमार शर्मा, बालकृष्ण बांगड़, धर्मराज सिंह, अरविंद कुमार मीणा, शिवजी सिंह ,नवीन शर्मा, प्रकाश गुर्जर, रोहन बुलिया, शैतान सिंह ,नरेश मीणा, रमेश मीणा,मीरा मीणा समेत सभी ने मिलकर प्रधानाचार्य को यह माइक सेट विद्यालय हेतु भेंट किया।


