संस्कार ज्योति सम्मान” समारोह….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सखी सहेली ग्रुप द्वारा घोसी मोहल्ले में स्थित महर्षि गौतम आश्रम में “संस्कार ज्योति सम्मान” समारोह का आयोजन किया गया।कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर पटेल नगर व गणेश रोड कच्ची बस्ती में चल रहे संस्कार केंद्र एवं देवली,कुचलवाड़ा,हनुमाननगर में चल रही सभी आंगनबाड़ी में सेवाएँ दे रही शिक्षिकाओं ,कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगिनी और सहायिकाओं को माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सभी के लिए स्नेहिल अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
अध्यक्ष नीतू मंगल और कोषाध्यक्ष मोनिका सुराणा ने बताया कि जहाँ समाज की नज़रें नहीं पहुँचतीं, वहाँ जाकर इन शिक्षिकाओं ने शिक्षा और संस्कार का दीप जलाया है। इन्हीं नारीशक्तियों के समर्पण और योगदान को सखी सहेली ग्रुप ने सम्मानित कर एक नई मिसाल प्रस्तुत की हे,ओर सखी सहेली शाखा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य करती हे।इस कार्यक्रम के आयोजन ने यह संदेश दिया कि सच्चा सम्मान उन्हीं का है
जो बिना किसी पहचान और चर्चा के समाज व भविष्य को संवार रहे हैं। ये शिक्षिकाएं केवल ज्ञान और शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कारों के दीप भी जला रही हे और ये आने वाले भारत का भविष्य गढ़ रही हैं।” इस कार्यक्रम में इंदिरा सोनी, मीनू जिंदल ,निधि जैन ,स्मिता शर्मा ,रिंकू मंगल, सुशीला टांक आशु सेन ,अनामिका शर्मा ,सरोज सिंघल, सुनीता गोयल, कुसुम गोयल उपस्थित रहे।


