देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान “हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” के पोस्टर का अनावरण देवली ब्लॉक में शिक्षाधिकारियों द्वारा किया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम अरुण कुमार शर्मा, एसीबीईओ द्वितीय प्रधान लाल मीणा , मंत्री अनिल गौतम, सुरेंद्र कुमार नामा और ब्लॉक साक्षरता प्रभारी धर्मराज नागर सहित ब्लॉक कार्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, अतिथियों ने पोस्टर का विमोचन किया और विद्यालय के प्रति स्वाभिमान और आत्मीयता की भावना को बढ़ावा देने के महत्व पर चर्चा की।
उपशाखा मंत्री अनिल गौतम ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में विद्यालय के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है, 1 सितंबर को राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों व शाला परिवार द्वारा विद्यालय विद्यालय को एक तीर्थ मानते हुए संस्कार , सेवा स्वच्छता,अनुशासित शैक्षिक वातावरण ,हरित विद्यालय,आत्मोत्थान और व्यक्तित्व निर्माण संबंधी संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और विद्यालय के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय और समुदाय के बीच मजबूत संबंध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।


