देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय महाविद्यालय देवली के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें तनाव और नशे से दूर रहने के तरीकों के बारे में बताया गया। बूंदी से आए नीलम और जितेंद्र राजानी ने हार्टफुलनेस संस्था की ओर से यह जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्रिंसिपल ओ.पी. वर्मा ने बताया कि यह संस्था कई जिलों के शिक्षण संस्थानों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाती है। इस कार्यक्रम के दौरान, नीलम राजानी ने छात्रों को तनाव मुक्त रहने और सहज मार्ग की तकनीकों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए भी छात्रों को संस्था से जुड़ने की सलाह दी। राजानी ने नशे के हानिकारक परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया और छात्रों को इससे दूर रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल और सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


