देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहाँ स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा एडवोकेट अजित सिंह के नेतृत्व में राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर,बार काउंसिल राजस्थान सदस्य डॉ. महेश शर्मा का स्वागत किया गया। शर्मा ने वकीलों की समस्याओं को सुना एवं मजबूती से निराकरण करने के लिए आस्वस्थ किया।
अजित सिंह ने बताया कि डॉ महेश शर्मा संघर्षशील अधिवक्ता है जो वकील हितों की आवाज हमेशा उठाते हैं व सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। शर्मा पूर्व में भी तहसीलदार दूनी वअधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद में तुरंत मौके पर मौके पर उपस्थित होकर अधिवक्ताओं के साथ खड़े हुए एवं बात मजबूती से रखी। इस मौके पर देवली बार संघ के कई अधिवक्ता मौजूद रहे।


