देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को देवली डॉक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से अंकुर ent हॉस्पिटल में एक जन जागरण अभियान हुआ।
अंकुर e.n.t. के डॉक्टर गौरव व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में शहर के आम से लेकर खास एवं विभिन्न संगठनों के लोगों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। जहाँ मौजूद लोगों ने rth बिल का डॉक्टर्स के विरोध का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया इसमें डॉक्टर्स ने rth बिल को सरकार के द्वारा चुनावी फायदे के लिये खुद की जिम्मेदारी को प्राइवेट हॉस्पिटल पर थोपने वाला स्टंट बताया गाया है
उन्होंने कहा कि सविधान के आर्टिकल 19(1)g के अनुसार डॉक्टर्स के मौलिक अधिकार (पराश्रमिक मूल्य निर्धारण )का हनन किया जा रहा है जो की पूर्ण रूप से असंविधानिक है अतः सरकार इसे वापस लेकर डॉक्टर्स एवं जनता की आवाज़ के अनुसार कार्य करे,यदि सरकार सच में गरीब जनता का फायदा करना चाहती है तो चिरंजीवी योजना में राजस्थान के वार्षिक बजट का 3% देवे जिससे स्वेच्छा से सभी प्राइवेट हॉस्पिटल सभी मरीजों का उच्च स्तरीय इलाज करने में समर्थ होंगे।
इस दौरान डॉ. गौरव व्यास, डॉ. महेश जिंदल, डॉ. राजेश जैन,डॉ. मुस्ताक अहमद समेत चिकित्सक वक्ताओं ने बताया कि राइट टू हेल्थ बिल डॉक्टर विरोधी है। वहीं इस मौके पर देवली व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन समाजसेवी नवल मंगल, डॉक्टर के के सिंगल, शिवजी राम प्रतिहार, राजेंद्र शर्मा, रूपम जिंदल सहित कई मोजूद रहे।