देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पल्स पोलियो अभियान 23-11-25 से 25-11-25 के अन्तर्गत आयोजित अभियान हेतु बूथ कर्मचारियों/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आशा सहयोगिनी की ड्यूटी शहरी क्षेत्र में 21 बूथ एवं बस स्टैंड देवली बूथ बनाकर 46 कर्मचारी/नर्सिंग छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई एवं नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार गुप्ता एवं डॉ हर्षवर्धन पल्स पोलियो अधिकारी शहरी क्षेत्र,पवन कुमार जैन,परमेस्वर सेन को सुपर वाइजर बनाये गए है।लगभग 2100 बच्चो को दवाई(0 से 5 वर्ष तक) के 22 बूथ पर दवाई पिलाई जाएगी। नोडल अधिकारी द्वारा (0 से 5 वर्ष) तक सभी बच्चो को पोलियो की दवाई शत प्रतिशत पिलाने की अपील की है।



